स्वस्तिक सेवा सोसायटी देहरादून ने बाटे गर्म कपड़े ;गर्म कपड़े पाकर खुश हुये निर्धन बच्चे

D.NEWS DEHRADUN : शास्त्रीनगर खाला में स्वास्तिक सेवा सोसायटी देहरादून द्वारा रविवार को शास्त्रीनगर खाला मलिन बस्ती के बच्चो को गर्म स्वेटर वितरीत किये गये। संस्था गत पांच – छः वर्षो से बस्ती के निम्न तबके के बच्चो को निःशुल्क स्वास्थ्य एवं शिक्षा ,महिलाओं को स्वालबन बनाने की ओर लगातार कार्य कर रही है। इसी क्रम में जाने – माने व्यवसायी पेंटल ग्रुप कम्पनी के सी.ओ. श्री चिरंजीव शर्मा के सहयोग से बच्चो को गर्म स्वेटरो का वितरण किया गया। संस्था की संस्थापक श्रीमति सुनीता पाण्डेय एवं अध्यक्ष सोनल वर्मा जी  ने बताया कि संस्था दुवारा दो निशुल्क बच्चो के केन्द्र एवं महिला सेंटर भी चल रहा है। गौरतलब है कि संस्था किसी सरकारी एवं गैर सरकारी मदद के बिना स्वयं के प्रयास से इन केन्द्रो का संचालन कर रही है।

इस अवसर पर जानी – मानी साहित्यकार एवं समाजसेवी श्रीमति मधुशी गुप्ता जी ,क्षेत्र की पार्षद श्रीमति मीरा कठैत जी,जाने माने समाजिक कार्यकर्ता श्री जगदीश बाबला जी,श्रीमती अंजू ग्वारी,प्रोमिला गौड़ ,रितु कामरा ,श्री अवधेश कुमार कठैरिया ,श्रीमती सुनीता कठैरिया आदि उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *