D.NEWS DEHRADUN : ये कहना है जूनियर रेडक्रास के को-आर्डिनेटर श्री जितेंद्र सिंह बुटोइया जी का राजकीय इण्टर कालेज छरबा में छात्र/छात्रओं को स्वाइन फ्लू की दी गयी जानकारी विद्यालय के शिक्षक व जूनियर रेडक्रास के को-आर्डिनेटर श्री जितेंद्र सिंह बुटोइया जी ने विस्तार से सभी को जानकारी देकर सावधानी बरतने की अपील की उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू क्या है और ये कैसे फैलता है। यह एक विषाणु जनित रोग है जिसे H1N1 कहते हैं।यह मौसमी सर्दी जुकाम (इनफ़्लएनजा) की तरह की बीमारी है। यह खाँसने व छीकने पर बीमार व्यक्ति द्वारा यह वायरस हवा में फैलता है। तथा सांस द्वारा स्वास्थ व्यक्ति में पहुँचने से रोग का कारण बन सकती है।इसके लक्षण स्वाइन फ्लू में बुखार ,खाँसी, गले के खराश, बदन दर्द,आँखों में जलन,डारिया, उल्टी एवं सांस लेने में कठिनाई होना।
इसी के साथ ही दून में 19 मौते स्वाइन फ्लू से होने पर चिन्ता जाहिर की गयी। साथ ही उन्होंने शराब के नशे के कारण होने वाली मौतों पर भी बताया कि यह आदत कभी भी किसी की भी जान ले सकती है। अभी कुछ दिन पहले ही जहरीली शराब के कारण बड़ी संख्या में लोगो ने जीवन से हाथ धो लिया । नशा विनाश का कारण होता है। युवाओ को सलहा दी कि वो अपने अभिभावको को भी नशा छुड़वाए और नशे से होनी वाली हानि की जानकारी भी दे।