देहरादून (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) उत्तराखंड स्वास्थ्य निदेशालय,नैनीताल, उत्तराखंड में संयुक्त निदेशक (दंत) के पद पर तैनात डॉ० सुनील अग्रवाल (MDS) ने स्वास्थ्य विभागीय मनमानी के कारण दि० 31 मार्च 2023 को स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति ले ली। ज्ञातव्य है कि डाॅ0 सुनील अग्रवाल (MDS) स्वास्थ्य विभाग में एकमात्र क्राउन, ब्रिज, इम्प्लान्ट स्पेशलिस्ट थे।
डाॅ0 सुनील अग्रवाल द्वारा सरकार से दंत रोग हेतु चिकित्सा क्लिनिकल कार्य करने की इच्छा व्यक्त की गई थी, तथा देवभूमि उत्तराखंड की जनता को उनके योग्यता, स्पेशलिस्टाजेशन का लाभ मिल सके, किंतु सरकार द्वारा उनके सुझावों को दरकिनार कर उन्हें जिला अस्पताल कोरोनेशन देहरादून से निदेशालय स्वास्थ्य,नैनीताल में तैनात कर दिया गया, ना तो उनके स्पेशलाइजेशन के उपयोग के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवा गये और ना ही सुझाव पर विचार विमर्श हेतु कभी चर्चा भी गयी, परिणाम स्वरूप डॉ० सुनील अग्रवाल द्वारा क्षुब्ध होकर उन्होने स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति ले ली, जो कि सरकार की स्पष्ट नाकामी है।
जहां एक ओर तो सरकार स्पेशलिस्ट की कमी से जूझ रही है,और स्वास्थ्य विभाग में रिक्तियों की भी पूर्ति नहीं कर पा रही है,वहीं दूसरी ओर इस तरह से स्पेशलिस्टों की अनदेखी कर उन्हें स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति के लिए विवश किया जा रहा है, जिससे सरकार और जनता को काफी नुकसान हो रहा है तथा जनता में सरकार और स्वास्थ्य विभाग के खोखले दावे को पोल खुल रही है।*
अतः देवभूमि उत्तराखंड के समस्त लोकप्रिय एवं प्रमुख समाचार पत्रों से अनुरोध है कि कृपया अपनी लेखनी के माध्यम से सरकार और स्वास्थ्य विभाग को आईना दिखाने की कृपा करें।