D.NEWS DEHRADUN राज्य ब्यूरो, देहरादून: हजारों बीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए अभी प्राथमिक शिक्षकों के रूप में रोजगार के मौके बंद नहीं हुए हैं। केंद्र सरकार के नोटिफिकेशन के बाद राज्य सरकार ने भी बीएड प्रशिक्षितों को टीईटी परीक्षा में शामिल होने का मौका दिए जाने का आदेश जारी कर दिया है। इसके साथ ही प्रदेश में टीईटी की नवंबर माह में प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम को भी एक माह के लिए बढ़ा दिया गया है।
केंद्र सरकार के बाद राज्य सरकार ने भी बीएड प्रशिक्षितों के माथे से चिंता की लकीरें दूर करते हुए उन्हें रोजगार का मौका उपलब्ध करा दिया है। इससे पहले टीईटी परीक्षा में बीएड प्रशिक्षितों को मौका देने को अनुमति नहीं दी गई थी। केंद्र सरकार ने बीती 28 जून को नोटिफिकेशन जारी कर बीएड प्रशिक्षितों को टीईटी में शामिल होने को हरी झंडी दिखा दी। हालांकि, बीएड प्रशिक्षितों को टीईटी में पास होने के बाद दो साल के भीतर ब्रिज कोर्स करना अनिवार्य होगा। यह ब्रिज कोर्स डीएलएड की तर्ज पर होगा।
केंद्र सरकार की अधिसूचना के बाद विद्यालयी शिक्षा सचिव डॉ भूपिंदर कौर औलख ने भी बीएड प्रशिक्षितों को टीईटी में शामिल करने और उन्हें आगामी टीईटी में मौका देने के लिए परीक्षा कार्यक्रम में एक माह का इजाफा करने के आदेश जारी किए हैं। इस आदेश के चलते अब टीईटी की परीक्षा आगामी नवंबर माह के स्थान पर दिसंबर माह में आयोजित की जाएगी। सरकार के उक्त आदेश से हजारों बीएड प्रशिक्षितों को राहत मिलने जा रही है।