देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) हरिद्वार की बेटी ने किया नाम रोशन, वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप मैं किया प्रथम स्थान प्राप्त बेटिया अब किसी से कम नहीं है। और ना ही किसी से पीछे है। हम बेटियां कम नहीं किसी से, हमसे ही देश की शान है।। कोई लोभ न हमको धन माया का , देश की मिट्टी पर सर्वस्व कुर्बान है। हम बेटियां कम नहीं किसी से, हमसे ही देश की शान है।। हर-पल, हर-क्षण परिश्रम में लगी, अधरों पर मंद मुस्कान है।रेनू रशिया में आयोजित वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप मैं प्रथम स्थान प्राप्त किया है इस प्रतियोगिता में मैंने अलग-अलग तीन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था जिसमें मैंने तीनों प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक हासिल किया है इस प्रतियोगिता को जीतने के लिए मैंने कड़ी मेहनत और अच्छे प्रशिक्षण के लिए मैंने दिल्ली से राजेश सर जोकि रक्षा मंत्रालय में कार्यरत हैं और खुद कई बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता है पावरलिफ्टिंग में और हरिद्वार में मैंने प्रैक्टिस को शिवा चौधरी सर और शुभम राठौर सर के साथ प्रतियोगिता की तैयारी की है इस प्रतियोगिता में जाने से पहले मेरा मार्गदर्शन गुलाटी भाई और राणा सर ने कई बार किया है और मुझे प्रोत्साहन दिया है आज मैं इस प्रतियोगिता को जीतने में मेरे अपनों का और मेरे बड़ों का बहुत आशीर्वाद है मैंने अपने हरिद्वार का और उत्तराखंड का नाम देश में नहीं विदेश में भी ऊंचा किया है स्वर्ण पदक जीत कर। ऐसी बेटियों को उत्तराखंड शत शत नमन करती है।
Related Posts
September 10, 2024
0
9वा देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 27 सितंबर से
September 1, 2024
0