देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) राज्य कार्यालय, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम (मंत्रालय भारत सरकार) देहरादून (उत्तराखंड) द्वारा कुम्हारी सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत गांव पनियाला जिला हरिद्वार में 10 दिवसीय कुंभकार प्रशिक्षण आरंभ किया गया, जिसमे 20 लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर विद्युत चालित चाक का वितरण किया जाएगा।
उत्तराखंड में, कई दूरस्थ क्षेत्र हैं जहां कुम्हार समुदाय रहते हैं, उन समुदायों को सशक्त बनाने के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने इस योजना को संचालित किया जा रहा है। इसे कुम्हारों को आत्म निर्भर (आत्म निर्भर) बनाने के लिए इसे 2018 में लागू किया गया था।
इसके साथ ही प्रधान मंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत सभी कुम्हार अपनी बड़ी ईकाई भी लगा सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए स्थानीय डी आई सी, उत्तराखंड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड एवं राज्य कार्यालय, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, देहरादून को संपर्क किया जा सकता है।