D.J.S News Dehradun : लोकसभा चुनाव 2019 के लिए गुरुवार को हुए मतदान के दौरान उत्तराखंड में कुल 57.85 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। जो कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले 3.82 फीसदी कम रहा। हालांकि देर शाम तक कई जगह मतदान जारी था, इस कारण निर्वाचन आयोग अंतिम मत प्रतिशत में बदलाव आने की संभावना जाहिर कर रहा है।
गुरुवार को उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। शुरुआती दो घंटे ईवीएम और वीवीपीएट में खराबी आने की शिकायत के बाद धीरे- धीरे मतदान पटरी पर लौटा। इस कारण शुरुआती दो घंटे में कुल 13.34 प्रतिशत मतदान ही दर्ज हो पाया। दोपहर बाद मतदान में तेजी नजर आई। दोपहर एक बजे तक आयोग ने 41.27 प्रतिशत मतदान दर्ज कराते हुए, अच्छे मतदान की उम्मीद जगाई।
शाम होते -होते फिर मतदान में गिरावट आ गई। जिस कारण मतदान समाप्त होने तक मत प्रतिशत का आंकड़ा 57.85 प्रतिशत तक ही पहुंच पाया। हालांकि निर्वाचन आयोग ने कम मतदान के बावजूद पूरी प्रक्रिया शांति पूर्वक संपन्न होने पर संतोष जाहिर किया है। राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या के मुताबिक प्रदेश के दूर दराज के इलाकों से अंतिम सूचना अभी प्राप्त नहीं हुई है। इस कारण अंतिम मत प्रतिशत में कुछ बदलाव आ सकता है।
कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट :
टिहरी गढ़वाल – 54.38
गढ़वाल – 49.89
अल्मोड़ा – 48.78
नैनीताल – अल्मोड़ा – 66.39
हरिद्वार – 66.24
कुल – 57.85
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड सौजन्या ने बताया कि मत प्रतिशत में इस बार थोड़ा गिरावट आई है। इसके कई कारण हो सकते हैं। आयोग ने अपनी तरफ से जागरुकता का सघन अभियान चलाया था। संतोष की बात यह है कि मतदान पूरी तरह शांति पूर्वक तरीके से संपन्न हुआ। इसके लिए राज्य के मतदाताओं को बधाई।