देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) स्वर्गीय हरबंस कपूर की पुण्यतिथि पर लगाया स्वास्थ्य शिविर।
आज दिनांक 14.12.22 को स्वर्गीय विधायक हरबंस कपूर जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर सनातन धर्म मंदिर प्रेम नगर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए 200 से अधिक मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया शिविर का आयोजन ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर ने बताया कि कपूर साहब की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर है दून अस्पताल एवं प्रेम नगर अस्पताल में मरीजों को फल वितरण , आज स्वास्थ्य शिविर एवं कल दिनांक 15.12.22 को आत्माराम धर्मशाला किशन नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्वर्गीय श्री हरबंस कपूर जी लगातार आठ बार दर्शन के विधायक करें और आज भारतीय जनता पार्टी जहां पर भी कड़ी है उसमें उनका अहम योगदान रहा है स्वर्गीय श्री हरबंस कपूर हमेशा ही बच्चों के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करने के लिए प्रयासरत थे।
इस अवसर पर देहरादून महापौर श्री सुनील उनियाल गामा, श्री अतुल कपूर, श्री हरीश कोहली, श्री मिथुन राशि संतोष कोटियाल श्री भालचंद्र श्री सुमित पांडे जी पार्षद रमेश गाना श्री सागर गुरु हिमांशु को गाया सिंह बाबा श्रीमती अनीता मल्होत्रा श्री विजय गुप्ता श्री आलोक आउ जय श्री मनीष पाल सिंह राकेश शर्मा श्री राजेश चौधरी सूरज सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे ।