हर प्रकार के सत्ता के दुरुपयोग में लगी धामी सरकार: रविंद्र सिंह आनंद

धामी सरकार द्वारा उपचुनाव के वक्त कैबिनेट में तीन सिलेंडर मुफ्त का फैसला लेना आचार संहिता का उल्लंघन :- आप

देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता रविंद्र सिंह आनंद ने एक बयान जारी कर कहा कि धामी सरकार द्वारा कैबिनेट बैठक में अंत्योदय कार्ड धारकों को साल में 3 सिलेंडर मुफ्त देना आचार संहिता का उल्लंघन है क्योंकि चंपावत उपचुनाव के मद्देनजर इस प्रकार की घोषणा करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है साथ ही उन्होंने कहा कि यह दूसरा मौका है जब पुष्कर सिंह धामी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है इससे पूर्व निर्माण विभाग के इंजीनियर को उन्होंने अपना नोडल अफसर बनाया था जिसे बाद में आचार संहिता का उल्लंघन के चलते हटाना पड़ा ।
उन्होंने आगे कहा यह लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण घटना है उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि केंद्र व राज्य सरकार समय-समय पर इसी प्रकार से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करती रही है उन्होंने पुष्कर सिंह धामी को लोकतंत्र की दुहाई देते हुए संविधान का ज्ञान लेने की बात कही उन्होंने कहा जो मुख्यमंत्री संविधान मे बंधकर नहीं चलता उसको मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने का कोई अधिकार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *