हल्द्वानी नगर निगम के अधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट पंकज उपाध्याय ने सोमवार को कालाढूंगी चौराहे से मुखानी चौराहे तक पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया। साथ ही इस दौरान अतिक्रमण भी हटाया।
सोमवार शाम सिटी मजिस्ट्रेट के कालाढूंगी रोड पर पहुंचते ही व्यापारियों में अफरातफरी मच गई। उन्होंने दुकानों के बाहर रखा सामान समेटना शुरू कर दिया। दुकानों में पॉलीथिन की चेकिंग भी की गई। हालांकि ज्यादातर दुकानदारों के पास कपड़े के थैले मिले। इस दौरान दो दुकानदारों के पास मिली पॉलिथीन को जब्त कर उनका चालान किया गया। वहीं अभियान के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा सड़क पर रखे साइन बोर्ड और अतिक्रमण का सामान जब्त कर दुकानदारों का चालान किया गया।
Post Views: 857