हल्द्वानी में बरसाती नाले में बहे बालक का शव मिला
बरसाती नाले में सोमवार शाम बहे 5 साल के बच्चे का शव घर से करीब 200 मीटर दूर नाले के किनारे झाड़ियों में फसा मिल गया है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वहीं शव मिलने से बिठौरिया गांव में मातम छा गया है।
बिठौरिया से होकर फतेहपुर जाने वाले बरसाती नाले के उफान पर आने से सोमवार शाम बिठौरिया नंबर दो निवासी दूध कारोबारी विपिन जोशी का 5 साल का बेटा कार्तिक बह गया था। देर रात तक ग्रामीण, पुलिस और दमकल की टीम अफसरों के साथ बच्चे को ढूंढती रही, लेकिन वह नहीं मिला। वहीं सुबह भोर होने के साथ ही नाले में पानी बंद होने पर ग्रामीणों और परिजनों ने तलाश फिर शुरू कर दी। करीब छह बजे ग्रामीणों को 200 मीटर दूर झाड़ियों में फस कार्तिक का शव मिल गया।
शव मिलते ही परिवार में कोहराम मचने के साथ ही गांव में मातम छा गया। मुखानी थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने बताया कि कार्तिक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस सर्च ऑपरेशन शुरू करने के लिए तैयारी शुरू कर ही रही थी। इसी दौरान कार्तिक का शव मिलने की खबर ग्रामीणों ने दी।