देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) हिन्दू नव वर्ष प्रतिपदा के शुभागमन पर देवभूमि उत्तराखण्ड अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा नगर निगम टाउन हॉल देहरादून कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि कैबनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल व श्री गणेश जोशी जी,विधायक श्री खजांदास जी,श्रीमती सविता कपूर जी,मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी का अभिनंदन किया।इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री रोशनलाल अग्रवाल व श्री श्री योगेश अग्रवाल जी ने संस्था द्वारा किये जा रहे समाजसेवा के कार्यों की जानकारी दी,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री सचिन गुप्ता ने कहा कि संस्था उत्तराखंड युवा वर्ग आगामी वर्ष में जनहित के रचनात्मक कार्य को और भी बढ़ाने का कार्य करेगी।
प्रदेश महामंत्री युवा अंकुर जैन ने कहा कि सभी समाज के युवाओं को आगे बढ़ चढ़कर समाज के ऐसे कार्यक्रमों में भागीदारी करनी चाहिए युवा ही देश की ताकत है और संगठित होकर ही हम इसको मजबूत बना सकते हैं