
देहरादून: (हिमचाल) मंडी जिला के साथ लगते रुंझ गाव के कागरा परिवार की जो पिछले लम्बे समय से समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं।
क्या है पूरी कहानी आईये जानते हैं। परिवार के मुखिया चंद्रवीर कागरा जी पिछले कई वर्षो से समाज के लिए कार्य कर रहे हैं। ये हिमाचल प्रदेश मे कई बार बेसहारा और दबे कुचले लोगों की आवाज बने हैं। अब इनके कार्य सेवा को देखते हुए हाल ही मे इनको अखिल भारतीय अनुसूचित जाति, पिछड़ा, अल्पसंख्यक वर्ग जिला मंडी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जिससे परिवार मे काफी खुसी का माहौल है। कागरा जी के 3 बेटे हैं।
बड़ा बेटा भी निकल पड़ा पिता की राह पर
चंद्रवीर कागरा जी के बड़े बेटे डॉ आनंद कागरा जो कि पेसे से भौतिक चिकित्सक हैं। जिन्होंने समाज सेवा मे एक नई पहचान बनाई है। डॉ आनंद ने पिता की राह पर चलते हुए हिमाचल प्रदेश मे न्यू लाइफ लाइन संस्था को खड़ा कर दिया ये संस्था पिछले 5 वर्षो से निरंतर लोगों की मदद कर रही है। और लाखो रुपये गरीब, बेसहारा लोगों के इलाज पर खर्च कर चुके हैं। न्यू लाइफ लाइन के कार्य को देखते हुए केंद्रीय मंत्री भी डॉ आनंद कागरा को सम्मानित कर चुके हैं।
करोना काल मे भी करते रहे कार्य
जहा एक तरह करोना काल मे सब घरों मे बंद थे तो वहीं दूसरी तरफ पिता पुत्र की जोड़ी ने इस चिंता की घड़ी मे भी कई लोगों की मदद की साथ ही प्रसारण से साथ भी सहायता मे हाथ बढ़ाया।