हिमाचल सरकार सिर्फ बातों मे ही नशा मुक्त भारत का सपना देख रही , सरकार खुद नशे बेचने की कर रही तैयारी : डॉ आनंद कागरा

संस्थापक डॉ आनंद कागरा

देहरादून : (हिमाचल प्रदेश) सरकार के खोखले वादों की पोल खोल रही है हिमाचल की तस्वीर। सरकार शराब को सस्ता कर बेचने की तैयारी मे हैं जिससे कि हिमाचल मे शराब का कारोबार अच्छे से चले और सरकार को फायदा पहुचे। इसके साथ ही सरकार शराब को पेट्रॉल पम्प पर भी बेचने की तैयारी मे दिखाई दे रही है।

समाज सेवी एवं न्यू लाइफ लाइन संस्था के संस्थापक डॉ आनंद कागरा ने जयराम सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि सरकार प्रदेश के युवाओ की जरूरतों को न समझते हुए। युवाओ को नशे की ओर धकेल रही है। हिमाचल प्रदेश मे शराब सस्ती करने का सिर्फ एक मतलब है कि शराब की ज्यादा से ज्यादा बिक्री हो। परंतु माननीय मुख्यमंत्री जी ये भूल गए हैं कि शराब को सस्ता करना युवा पीढ़ी को नशे की दलदल मे डालना है।

एक तरफ तो हिमाचल पुलिस विभाग दिनरात कड़ी मेहनत करके नशीले पदार्थों को पकड़ कर नशा मुक्त हिमाचल का निर्माण कर रहा है और एक तरफ सरकार इस गलत फेसले लेकर शराब खरीदने के लिए आमंत्रित कर रही है।

हिमाचल प्रदेश मे संस्थाएं युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए खेलों तथा समाज सेवा की ओर आकर्षित कर रही है परंतु लगता है सरकार युवाओ को शराब के नशे मे ही देखना चाहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *