देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) नौ सितम्बर हिमालय दिवस के अवसर पर पर्यावरण विद व हेस्को के संस्थापक अनिल जोशी ने गांधी पार्क तक रेली निकाली और लोगों को पर्यावरण और हिमालय के संरक्षण को लेकर जागरूक किया। पत्रकारों से वार्ता में उन्होने कहा कि स्वतंत्रता के बाद देश में सबसे बड़ा सवाल इकोनोमी क्राइसिस था जिसे निकलने में पूरा जोर लगा दिया था। उसी तर्ज में प्रकृति, पारिस्थितिकी संकट आ चुका है। अगर कुछ बड़ा काम होना चाहिए तो, इसी से जुड़ा होना चाहिए। हमें प्राकृतिक संकट के उपर गंभीर होना चाहिए। जीडीपी की तर्ज पर हमने जीपी की शुरुआत उत्तराखण्ड में करी है। बहुत जल्द ही एक दो महिने में इस राज्य की जीपी निकलकर सामने आयेगी।
Related Posts
September 10, 2024
0
9वा देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 27 सितंबर से
September 1, 2024
0