D.NEWS DEHRADUN : हिमालय बचाओ अभियान के तहत सक्षम प्रशिक्षण संस्थान का हिमालयवार्षिक 22 वां “हिमालय बचाओ पॉलीथिन हटाओ अभियान” विकासखंड सहसपुर के श्यामपुर गांव से भद्बराज मंदिर रवाना हुआ। 45 सदस्यों के दल को नवनिर्वाचित पार्षद श्री गोविंद सिंह गुसाईं ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संस्था के सचिव श्री संजय जुयाल ने बताया की दल “हिमालय बचाओ पॉलिथीन हटाओ” अभियान के तहत मध्य हिमालय में स्थित भद्बराज मंदिर से पौराणिक कोटी पैदल मार्ग बी सफाई अभियान शुरू करने जा रहा है। हिमालय की पहाड़ों मैं स्थित पर्यटन स्थलों में पर्यटकों के द्वारा उपयोग में लाया गया प्लास्टिक कचरा वहीं छोड़ देने
से इन पर्यटन स्थलों का सौंदर्य प्रभावित हो रहा है। संस्था का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी में पर्यावरण संरक्षण संचेतना जागृत कर ने के लिए संस्था द्वारा इस कार्य दिवसों में स्वयंसेवकों द्वारा वन संरक्षण भू -जल स्तर में आई कमी, आपदा प्रबंधन, जल संरक्षण पर अध्ययन किया जाएगा। संस्थान द्वारा देहरादून मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, पार्षद श्रीमती मीरा कठैत जी का स्वच्छता अभियान के सहयोग के लिए विशेष आभार व्यक्त किया। आज दिनांक 4 एक 2019 को माननीय पार्षद श्री गोविंद सिंह गुसाईं ने हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया कार्यक्रम में पूर्व प्रधान श्रीमती मंजू थापा श्रीमती बिंदु वेद श्री आशीष गुसाईं राकेश कुमार श्रीवास्तव में ने स्वयंसेवकों को सम्मानित किया। गुसाई जी ने बताया कि जहां आज का युवा नशे की गिरफ्त में आकर्षित हो रहा है वहीं संस्था के एक युवाओं आज का युवा जहां नशे की गिरफ्त में फंसता जा रहा है वही ये स्वयंसेवक हिमालय की पहाड़ियों में स्वच्छता अभियान चलाकर एक आदर्श प्रस्तुत कर रहे हैं इन पहाड़ियों में जाकर हिमालय बचाओ प्लास्टिक हटाओ अभियान के तहत कार्य कर रहे हैं युवाओं के लिए एक प्रकार का मार्गदर्शन है श्रीमती मंजू थापा ने ने दल को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में संस्था द्वारा किए जाने वाले आयोजनों में उनकी भी सहभागिता रहेगी।