‘हेलमेट’ पहना होता तो बच जाती ‘एमबीए छात्र’ की जान !

D.NEWS DEHRADUN : देर रात सड़क दुर्घटना में एमबीए छात्र की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार छात्र राजपुर रोड स्थित होटल से पार्टी करने के बाद घर जा रहा था। इस दौरान अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया। इसके बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। राजपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि देर रात सूचना मिली कि छात्र एनआईवीएच के सामने बेहोशी के हालत में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस घायल युवक को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकत्सिकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की जेब से मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान प्रतीक सिंह (26) पुत्र शैलेंद्र सिंह बड़थ्वाल निवासी जौहड़ी गांव राजपुर के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि अभीतक की जांच-पड़ताल से पता चला है कि प्रतीक सिंह बुधवार रात राजपुर रोड स्थित होटल मधुबन में एक पार्टी में शामिल थे। करीब दो बजे पार्टी खत्म होने के बाद वे बाइक से अपने घर जाने के लिए निकले थे।

हेलमेट पहना होता तो बच जाती जान
पुलिस के अनुसार प्रतीक ने हेलमेट नहीं पहना था। इस कारण सड़क दुर्घटना में प्रतीक के सिर पर गहरी चोट लगी। थानाध्यक्ष ने कहा कि अगर युवक हेलमेट पहना होता तो शायद जान बच जाती।

सहकारी प्रबंध संस्थान से कर रहा था एमबीए
पुलिस ने बताया कि प्रतीक सहकारी प्रबंध संस्थान देहरादून (आईसीएम) से एमबीए की पढ़ाई कर रहा था। प्रतीक के पिता आर्मी से रिटायर हैं। प्रतीक का बड़ा भाई नौकरी करता है।

राजपुर रोड पर पहले भी हुए कई हादसे
राजपुर रोड पर इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। खासकर एनआईवीएच के आसपास अक्सर सड़क हादसे होते हैं। पुलिस टीम ने कुछ माह पहले यहां सर्वे भी किया था। ताकि कोई ठोस कदम उठाया जा सके, जिससके कि सड़क हादसे न हो। लेकिन पुलिस के लाख प्रयास के  बावजूद यहां सड़क हादसे आये दिन हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *