होप सामाजिक संस्था ने कोविड वार्ड में पार्टिशन की व्यवस्था करने की अपील की

देहरादून: होप सामाजिक संस्था, वर्तमान में कोविंद और ब्लेक फंगस आदि महामारी से उपचार हेतु अनेक नागरिक अस्पतालों में भर्ती होकर जीवन मृत्यु के संघर्ष से जूझ रहे हैं। इन सभी का इलाज ऐसे कोविद वार्ड में किया जाता है। दुर्भाग्यवश ऐसे रोगियों में कुछ रोगियों की मृत्यू भी हो जाती है। राजकीय दून अस्पताल में भी आज चार रोगियों की मृत्यू हो जाने से आस पास में भर्ती रोगियों में गहरा असर पड़ रहा है और वे अवसाद (डिप्रेशन) की ओर निराशा के वातावरण में जा रहे हैं, क्योंकि कोविद वार्ड में भर्ती रोगियों के बेड के बीच में किसी भी प्रकार का कोई पर्दा या पार्टिशन की व्यवस्था नहीं होने से ऐसे सभी आस पास के रोगियों पर मानसिक प्रभाव पड़ रहा है उन्हें ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आज मेरे साथ के रोगियो की मृत्यु हुई है तो कल मेरी भी हो जायेगी? इस गम्भीर और विषम परिस्थितियों में हमारी होप सामाजिक संस्था देहरादून के संरक्षक श्रीश्री कृष्णा गिरी जी महाराज,श्री एम एल जुयाल, श्री चंद्रगुप्त विक्रम तथा अध्यक्ष डॉ सतीश अग्रवाल की जनहित में हमारे प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग, मा० मुख्यमंत्री जो स्वयं स्वास्थ मंत्री भी हैं, सहित स्वास्थ्य सचिव, स्वास्थ्य महानिदेशक तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से अनुरोध है कि राजकीय दूध चिकित्सालय देहरादून सहित सभी अस्पतालों के कोविद वार्डों में कोविद रोगियों के बेड के मध्य पर्दे या पार्टिशन की सुनिश्चित व्यवस्था करवाने की कृपा करें। उपरोक्त जानकारी योगेश अग्रवाल, महासचिव होप सामाजिक संस्था देहरादून द्वारा प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *