अंतराष्ट्रीय मादक द्रव निषेध दिवस 26 जून पर ‘‘ नशे से आजादी ‘‘ पखवाडा मनाया


देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) अंतराष्ट्रीय मादक द्रव निषेध दिवस 26 जून ‘‘ नशे से आजादी ‘‘ पखवाडा के सम्बन्ध में
, प्रत्येक वर्ष 26 जून को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भारत सरकार,एण्टी ड्रग्स टास्क फोर्स,स्पेशल टास्क फोर्स,(उत्तराखण्ड पुलिस) द्वारा अंतराष्ट्रीय मादक द्रव निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसमें नशे से ( खासकर युवावर्ग ) का जीवन बचाने और विभिन्न ड्रग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को इसके प्रति जागरूक किया जाता है । फलस्वरूप ,नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भारत सरकार व anti drug task force,special task force, Uttarakhand police द्वारा दिनांक 12 , जून से 26 जून , 2022 ‘‘ नशे से आजादी ‘‘ पखवाड़ा आयोजित किया गया जिसमें नशे की रोकथाम के लिए विभिन गतिविधियाँ संपन्न की गयी जिसमें नशे से जागरूकता कार्यक्रम ,, प्रतिष्ठ स्थानों पर बैनर और पम्पलेट वितरित करना व् चिपकाना , ( जैसे , रेलवे स्टेशन , बस स्टैंड , मॉल , विभिन शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम,जिला कारागारों में कार्यक्रम इत्यादि आयोजित किये गए । दिनांक 26 जून 2022 को स्कूलों के बच्चों के माध्यम से एंटी ड्रग रैली का आयोजन किया गया जिसमें विभिन स्कूलों के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो देहरादून ,शिक्षा विभाग , व् अन्य सरकारी संस्था शामिल हुई । एंटी ड्रग रैली का आरंभ गाँधी पार्क से होकर घंटा घर होते हुए समापन वापस गाँधी पार्क में आकर हुआ , जिसके बाद स्वापक नियंत्रण ब्यूरो, देहरादून उप क्षेत्रीय इकाई, देहरादून की और से सहायक निदेशक श्री देवानंद जी व् श्री विवेक सिंह कुटियाल, पुलिस उपाधीक्षक एडीटीएफ/एस टी एफ द्वारा स्कूल के बच्चों को नशे से होने वाले नुकसान के बारें में तथा इसे समाज से दूर करने के बारें में जानकारी दी गयी , तत्पश्चात स्कूल के अध्यापकों द्वारा बच्चों को नशे से होने वाले नुकसान के बारें में बताया गया साथ ही इसे नाटकीय रूप में नुक्कड़ नाटक के द्वारा बच्चों तथा उपस्थित सभी गणमान्यों को जागरूक किया गया । अंत में बच्चों व् सभी मौजूद अतिथि गणों को नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई गयी।इसके अतिरिक्त विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, यू ट्यूब, इंस्टाग्राम, ट्वीटर के माध्यम से समय समय पर समाज को नशे से दूर रहने के संबंधन में प्रचार प्रसार किया जाता रहता है।
प्रभारी, एस0टी0एफ0, उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा जनता से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें । किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें । नशा एक धीमा जहर है जिससे खुद भी बचें तथा अपने बच्चों को भी सुरक्षित रखें । नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड से सम्पर्क करें।
संपर्क 0135-2656202
9412029536

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *