कुमाऊं में सीएम सचिव व्यवस्था उपयोगी होगी : कमिश्नर

D.NEWS DEHRADUN : शासन की ओर से प्रदेश मुख्यमंत्री के सचिव के रूप में कुमाऊं मंडल आयुक्त राजीव रौतेला को अतिरिक्त प्रभार सौंपना मंडल के लोगों के लिए बहुपयोगी साबित होगा। आयुक्त द्वारा नई व्यवस्था को त्वरित प्रभावी कर दिया गया है। शासन के निर्देशों के बाद इसके प्रारूप के अनुरूप अन्य सुधार किए जाएंगे।
इस व्यवस्था के बाद कुमाऊं मंडल में होने वाली विभिन्न समीक्षा बैठकों में शासन स्तर के अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। यहां राज्य अतिथि गृह में हुई पत्रकार वार्ता में आयुक्त राजीव रौतेला ने बताया कि भौगोलिक रूप से प्रदेश की स्थितियां काफी विपरीत हैं। ऐसे में कुमाऊं के दूरस्थ गांव में बसे लोगों की समस्या राजधानी तक देरी से अथवा नहीं पहुंच पाती थी। इसके अलावा कुमाऊं में अंतर्राष्ट्रीय चीन, नेपाल समेत यूपी के बॉर्डर आदि भी हैं। आमजन को संवेदनशील प्रशासन देने के लिए प्रदेश सरकार ने पहल की है। इसके बाद वह मुख्यमंत्री के सचिव के रूप में भी लोगों व जन प्रतिनिधियों के सुझाव व समस्या सुनेंगे, इनका निस्तारण भी समयबद्ध होगा। विभिन्न योजनाओं को लेकर विभागों की बैठक  में अब शासन स्तर के अधिकारी को भी बुलाया जाएगा, जो बैठक में निर्णय भी ले सकेंगे। उनके माध्यम से भौगोलिक निरीक्षण भी कराया जाएगा। मुख्यमंत्री सचिव ने पंतनगर एयरपोर्ट प्रभारी संजीव कुमार सिंह से बीते दिवस हुई बातचीत का हवाला देते हुए बताया कि दिल्ली-देहरादून-पंतनगर फ्लाइट की अनुमति डेकन कंपनी से हटाकर एयर इंडिया को दे दी गई है। इसके लिए 90 दिन का समय दिया गया है। इससे पूर्व ही शुरुआत होनी है। इससे कुमाऊं में कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इसके अलावा पिथौरागढ़-पंतनगर सेवा भी दिसंबर अथवा जनवरी 2019 में शुरू हो जाएगी। ये भी पिथौरागढ़ को दून से जोड़ रही है। हेली सर्विस शासन की प्राथमिकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *