देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) कैंट की विधायक श्रीमती सविता कपूर जी ने प्रेम नगर स्थित विंग नंबर छह में नाली निर्माण कार्य एवम आशीर्वाद एन्क्लेव में सॉक पिट निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर श्रीमती सविता कपूर जी ने कहा कि आशीर्वाद एन्क्लेव में बरसात के मौसम में इस क्षेत्र में जल भराव की समस्या होती है जिससे क्षेत्रवासियों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । सॉक पिट निर्माण के बाद क्षेत्रवासियों को समस्या से निजात मिलेगी ।
श्रीमती कपूर ने बताया कि प्रेमनगर में भी विंग नंबर 6 में पानी निकासी हेतु नाली नही थी जिससे हमेशा गंदे पानी से जल भराव होता है इसके समाधान हेतु नाली निर्माण कराया गया और आने वाले समय मे इस पूरे क्षेत्र को समस्या से निजात मिलेगी ।
इस अवसर पर श्री विकी खन्ना हिमांशी गोगिया भूषण भाटिया पार्षद अंकित अग्रवाल संदीप संगल संजीव जैन सुधीर जोशी हरिओम अग्रवाल राम भवन, सूरज भाटिया , नीरू छिब्बर आदि लोग मौजूद रहे ।


