‘झांपू’ फेसबुक पेज पर लगाया सीएम तीरथ सिंह रावत का फोटो, साढ़े तीन महीने पहले बनी आईडी में 90 हजार जुड़े

देहरादून: सीएम तीरथ सिंह रावत की फोटो का इस्तेमाल फेसबुक पर ‘झांपू’ नाम से बनाए गए पेज पर किया जा है। इसकी जांच पुलिस की साइबर सेल करेगी। महज साढ़े तीन महीने पहले बने फेसबुक पेज से 90 हजार लोग जुड़े हुए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर एक फरवरी से ‘झांपू’ नाम से पेज बना हुआ है। इसमें पहले पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की फोटो का इस्तेमाल किया गया था, बाद में सीएम बदलने पर वर्तमान सीएम तीरथ सिंह रावत की फोटो लगाई गई है। सीएम की फोटो लगे होने से प्रथमदृष्टया इसके सरकार समर्थक होने का संकेत मिलता है, लेकिन पेज पर मुख्य रूप से सरकार की खिंचाई की गई है। साढ़े तीन महीने के समय में ही इस पेज से 90 हजार 402 लोग जुड़ चुके हैं।

लेकिन अब यह पेज विवादों में आ गया है। श्रीनगर पुलिस को इसके खिलाफ शिकायत मिली है, जिस आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उधर, डीजीपी अशोक कुमार के मुताबिक, शिकायत के आधार पर मामला साइबर पुलिस को भेजा जा रहा है। इस मामले में देखा जाएगा कि फेसबुक पेज का इस्तेमाल कहीं गलत मकसद के लिए तो नहीं किया जा रहा ? श्रीनगर कोतवाली निरीक्षक हरिओम राज चौहान ने बताया कि भाजयुमो नेता विजय रावत और संदीप रावत की तरफ से सोशल मीडिया पर ‘झांपू’ पेज बनाकर सीएम की छवि बिगाड़ने से जुड़ी शिकायत मिली है। इस आधार पर अज्ञात के खिलाफ आईटी ऐक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *