देहरादून: (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा जनपद में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और आपदा प्रभावितों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विगत दिनों आयी आपदा में मृतकों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार हर सम्भव सहायता कर रही है। आपदा के समय सरकार हर पीड़ित व्यक्ति के साथ खड़ी है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए सभी लोग अपने-अपने स्तर पर काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री धामी ने आपदा प्रभावित स्थलों का मुआयना करते हुए जिलाधिकारी को आपदा मद से उन स्थलों पर सुरक्षा दीवार का निर्माण करवाए जाने के निर्देश दिए। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री धामी ने पुलिस लाइन में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्यों में लापरवाही ना बरती जाए तथा बचाव व राहत कार्यों में तेजी से काम किया जाए। उन्होंने आपदा प्रभावित इलाकों में बिना किसी विलम्ब के राशन व्यवस्था समेत मूलभूत आवश्यकताओं की व्यवस्था करवाए जाने के निर्देश दिए, साथ ही जिन परिवारों को विस्थापित किया जाना है उनके लिए स्थान का जल्द से जल्द चयन कर उन्हें विस्थापित किए जाने के निर्देश भी दिए।
Related Posts

October 10, 2025
0
श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ यात्रा में आशातीत वृद्धि: हेमंत द्विवेदी

October 10, 2025
0