देहरादून: वरिष्ठ भाजपा नेता व राज्य आंदोलनकारी दिनेश रावत जी द्वारा कैंट विधानसभा के अंतर्गत शास्त्री नगर खाला, इंदिरा नगर, वसंत विहार में विभिन्न घाटों में पहुँच कर लोगो को बधाई व शुभकामनाएं दी गयी। इस अवसर पर लोगों द्वारा उनका अभिवादन किया गया। बच्चो के साथ पटाखे फोड़ कर उत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर के बाबू राम, राकेश बहुगुणा, अर्चना पुंडीर, उषा रावत, रंजना छेत्री, विभा पोद्दार, आशा रावत, संदीप जिंदल, हिम्मत भंडारी, शेर सिंह राणा व समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।