
देहरादून: विश्व के सबसे बडे टीकाकरण अभियान के अंतर्गत देश में अब तक 34 करोड 46 लाख कोविड केटीके लगाए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 97 दशमलव शून्य-छह प्रतिशत हो गई है। सबके लिए निःशुल्क, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटों में 43 लाख 99 हजार से अधिक वैक्सीन डोज दी गईं। मंत्रालय ने यह भी बताया कि पिछले 24 घंटों में 57 हजार से अधिक रोगी स्वस्थ हुए। जबकि, इस अवधि में देश भर में 44 हजार नये कोविड रोगियों की पुष्टि हुई। अभी तक 2 करोड 96 लाख रोगी इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं। देश में चार लाख 95 हजार पांच सौ 33 रोगियों का उपचार चल रहा है। मंत्रालय ने बताया कि अब तक 41 करोड 64 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है।