देहरादून: (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) संक्रमण फिर से ना फैले “सावधानी में ही सुरक्षा है” सर्व जन समाज से अपील करते हुए, शारदीय नवरात्रि के शुभारंभ पर महाकाल के दीवाने सामाजिक संस्था ने धार्मिक भावनाएं और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई और सैनिटाइजिंग सेवा का कार्य प्रारंभ किया, और मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि वह साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें सैनिटाइजिंग करें 2 गज की दूरी बनाए रखें और मॉस्क अवश्य लगाएं , अनावश्यक भीड़ ना लगाएं , इसी सेवा श्रंखला में आज संस्था के सदस्यों ने आज प्रात: श्री डॉट काली मंदिर और सांय श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर,में निशुल्क सैनिटाइजिंग की सेवा दी इससे पूर्व श्री दरबार साहिब और शाकुंभरी देवी मंदिर तिलक रोड, दुर्गा मंदिर, टपकेशवर महादेव मंदिर, साईं मंदिर ,में सैनिटाइजिंग की निशुल्क सेवा दी संस्था के अध्यक्ष श्री रोशन राना जी ने बताया कि उनकी संस्था की सेवा आगे भी निरंतर चलती रहेगी, इस सेवा कार्य को श्री दीपक जेठी, अंकुर जैन जी , राहुल माटा, हर्ष सूरी ,अंकुर मल्होत्रा , जी द्वारा किया गया