स्मार्ट सिटी के नाम पर मेयर कर रहे भाजपा का प्रचार : रविंद्र सिंह आनंद

लोगों को रंगों में बांटने का प्रयास कर रही भाजपा : आप

देहरादून आज आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने एक बयान जारी कर पलटन बाजार की दुकानों के छज्जो को भगवा रंग से रंगे जाने पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है ।

उन्होंने कहा भारत विविधताओं का देश है जहां हर प्रकार के रंग,भाषा बोली, वेशभूषा थोड़ी थोड़ी दूरी पर बदल जाती है परंतु भारतीय जनता पार्टी की मानसिकता केवल और केवल भाजपा के प्रचार की है ना की जन कल्याण की ।
उन्होंने कहा भाजपा द्वारा स्मार्ट सिटी जोकि एक सरकारी योजना है की आड़ में अपने संगठन को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है जोकि गलत है उन्होंने कहा की पलटन बाजार की दुकानों के छज्जो का रंग भगवा ही क्यों हरा क्यों नहीं क्या रंग से किसी विशेष व्यक्ति, जाति अथवा धर्म की पहचान होती है क्या दूसरे रंग भारत के नहीं है उन्होंने कहा कि सभी रंग भारत देश के हैं एवं हमारे सनातन धर्म ने अपनाए हैं चाहे वह लाल हो सफेद हो हरा हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी द्वारा संकीर्ण मानसिकता के चलते एवं केवल भाजपा का प्रचार करने के उद्देश्य से पलटन बाजार को भगवा रंग से रंगे जाने का षड्यंत्र किया जा रहा है जो कि गलत है साथ ही यह हल्की राजनीति का उदाहरण भी है ।

रविंद्र ने आगे कहा कि सरकारी योजनाओं का भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने संगठन को बढ़ाने के लिए गलत इस्तेमाल किया जा रहा है जोकि विधि संगत एवं न्याय संगत नहीं है उन्होंने जोर देकर कहा कि हमारे राष्ट्रीय ध्वज भी तिरंगे से रंगा है जिसमें नारंगी सफेद हरा 3 रंग है ।

उन्होंने भाजपा पर रंग ,जाति के भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा केवल धर्म, रंग की राजनीति करते हुए देश को बांटने का काम किया है उन्होंने कहा आज हर व्यक्ति अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है ऐसा पिछले 70 सालों में कभी नहीं हुआ क्योंकि भाजपा ने अपने आईटी सेल के माध्यम से भारतीयों को बांटने का काम किया इसके लिए भाजपा ने जाति, रंग मंदिर ,मस्जिद का सहारा लिया और हमारे नेताओं द्वारा एवं स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा जिस प्रकार भारतीयों को एक माला में पिरोया गया था उस माला को भारतीय जनता पार्टी द्वारा तोड़ दिया गया जिससे भारतीयता बिखर रही है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अगर अभी भी होश में ना आई तो जिस रंग, जाति को लेकर उसने भारतीयता के टुकड़े किए हैं एक दिन वही उसके काल का कारण भी बनेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *