D.NEWS लगातार हो रही बारिश से केदारनाथ हाईवे बंद हो गया है। यहां जगह-जगह सड़कों पर पेड़ भी टूटकर गिर रहे हैं। पहाड़ों में अधिकतर जगह संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं। खासकर रुद्रप्रयाग में आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई।
बारिश और मलबे से खस्ताहाल हो चुके मार्गों को सुचारु करने में जुटी जेसीबी भी सफल नहीं हो पा रही है। क्योंकि लगातार आ रहे मलबे से सड़क दोबारा बंद हो रही है।केदानाथ में मंदाकिनी का जलस्तर बढ़ गया है जिससे नदी पर बनी अस्थायी पुलिया डूब गई है । नदी उफान पर है।दूसरी ओर यमुनोत्री हाईवे डबरकोट के पास ओजरी तिंखली कुनसाला पैदल रास्ता भी क्षतिग्रस्त हो गया है। यहां पैदल आवाजाही जोखिम भरी है।