D.NEWS DEHRADUN: उत्तराखंड में 18 नवंबर को निकाय चुनाव के लिए मतदान होने की वजह से पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा को रविवार शाम पांच बजे तक सील कर दिया है। इधर शुक्रवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया।
सीओ कमला बिष्ट, कोतवाल योगेंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस ने चुनाव प्रचार थमने के बाद पालिका क्षेत्र के मुख्य मार्गों और गली मोहल्लों में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस ने क्षेत्रवासियों से चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील के साथ ही धारा 144 के बारे में जानकारी दी।