
देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) आज देहरादून के एक निजी होटल में उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रोधोगिकी परिषद दुवारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रोधोगिकी सम्मेलन के बारे में जानकारी दी गयी। यह एक वार्षिक कार्यक्रम हैं। जो वैज्ञानिक समुदाय, शोधार्थियों, शिक्षाविदों, छात्र – छात्राओं एवं नवोन्मषकों को एक साझा मंच प्रदान करता है।
प्रेसवार्ता में उकास्ट के महानिदेशक प्रो दुर्गेश पंत ने बताया की उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रोधोगिकी परिषद दुवारा राज्य विज्ञानं और प्रौधोगिकी सम्मेलन (USSTC) एक वार्षिक कार्यक्रम हैं। जिसमे विभिन्न विषयो पर विचार -विमर्श, व्याख्यान और मंथन सत्र आयोजित किये जाते हैं। यह आयोजन उत्तराखंड के प्रतिभाशाली युवा वैज्ञानिकों को राज्य में विज्ञान और पौधौगिकी शोध और शिक्षण कार्य को बढ़ावा देने में योगदान हेतु प्रोत्साहित करने के लिए एक मंच प्रदान करता हैं। विज्ञान सम्मेलन में विभिन्न विषयों के अंतर्गत तकनीकी सत्रों को शामिल किया जाता है जिनमे प्रख्यात वैज्ञानिकों के व्याख्यान और युवा शोधकर्ताओं और वैज्ञानिको के शोधपत्र शामिल हैं। प्रो दुर्गेश पंत ने कहा इस वर्ष, 18वी राज्य विज्ञान और प्रोधोगिकी सम्मेलन का आयोजन यूकॉस्ट द्वारा कुमाऊं विश्वविधालय, नैनीताल और उत्तराखंड मुक्त विश्वविधालय, हल्द्वानी के साथ मिलकर उत्तराखंड मुक्त विश्वविधालय हल्द्वानी में किया जायेगा।