
देहरादून: टिहरी जिले में 18 से 44 साल की उम्र के लोगों का टीकाकरण तेजी से चल रहा है। जिले के सबसे बड़े विकासखंड भिलंगना में प्रतिदिन 15 सौ से 16 सौ लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। जल्द ही ब्लाॅक की सभी पट्टियों में टीकाकरण केंद्र शुरू करते हुए रोजाना 3000 तक लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस बीच, भिलंगना विकासखंड में भी कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। पिलखी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आक्सीजन और अन्य जरूरी संसाधन जुटा लिए गए हैं।