देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) राज्य कार्यालय, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, देहरादून द्वारा सेवा पखवाडा के तहत केन्द्रीय विद्यालय, आई टी बी पी, देहरादून में विद्यार्थियों के मध्य दिनांक 23.09.2022 को ”खादी फॉर नेशन, खादी फॉर फैशन, खादी फॉर ट्रांसफोमेशन” विषयक निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। केन्द्रीय विद्यालय, आई टी बी पी, देहरादून में गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्य में निबन्ध प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विजेता प्रतिभागियों को निदेशक प्रभारी, श्री राम नारायण द्वारा प्रमाण पत्र एवं नकद पुरस्कार राशि (ऑनलाईन) खाते में ट्रांस्फर की जाएगी। तथा साथ ही इस अवसर पर सेवा पखवाडा के तहत केन्द्रीय विद्यालय, आई टी बी पी, देहरादून में खादी ग्रामोद्योगी उत्पादों का डिस्पले भी किया गया।