देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) 26 जनवरी 2023 मां शाकुंभरी देवी सेवा समिति, देहरादून द्वारा आज गणतंत्र दिवस समारोह तुलसी प्रतिष्ठान तिलक रोड देहरादून में धूमधाम व श्रद्धा के साथ मनाया गया
समिति के मुख्य संस्थापक बालेश कुमार गुप्ता ने विस्तार से अवगत करवाया कि आज प्रातः 11,00 बजे में सर्वप्रथम माता शाकुंभरी देवी जी के चित्र के सम्मुख आए हुए माननीय गणमान्यो सुधीर जैन, बालेश गुप्ता, कपिल गुप्ता, शिवम गुप्ता विनोद कश्यप विनय गुप्ता प्रकाश जोशी आदि ने पवित्र ज्योत प्रज्वलन कर मां को प्रणाम किया, भारत माता की जय वंदे मातरम हमारे शहीद अमर रहे आदि जोरदार जयघोष किया गया
ध्वजारोहण
प्रातः 11:00 कार्यक्रम के अतिथिओ ,,पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों ने ध्वजारोहण किया इसके पश्चात राष्ट्रीय गान प्रारंभ हुआ
देश भक्ति गीत
नाम के बच्चे ने देश भक्ति का गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया
जोशीमठ के लिए सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ
समिति द्वारा कार्यक्रम के अंत में जोशीमठ में जनजीवन सामान्य के लिए सामूहिक रुप से श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया जिसमें वहां के लिए प्रभु से जनजीवन शीघ्र ही सामान्य होने की प्रार्थना की गई
कार्यक्रम के अंत में ओम जय अंबे गौरी मां भगवती की आरती की गई और सभी को मिष्ठान वितरित किया गया इस अवसर पर सर्वश्री बालेश कुमार गुप्ता, सुधीर जैन विनोद कश्यप आलोक जैन कपिल गुप्ता दयाल चंद गुप्ता शिवम गुप्ता विनय गुप्ता सुरेंद्र सिंघल मोती दीवान अनिल सेठ प्रेम प्रकाश जोशी गजेंद्र सिंह राकेश दिलावरी अनिरुद्ध जिंदल विनोद सिंघल अश्वनी अग्रवाल सुनील कोहली एमपी गोयल मयंक शर्मा दिवाकर अग्रवाल दीपक गर्ग आदि उपस्थित रहे