26 पेटी अंग्रेजी व देशी शराब के साथ 01 शराब तस्कर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • शराब तस्करो के विरुद्ध दून पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी
  • अभियुक्त कोतवाली ऋषिकेश का है हिस्ट्रीशीटर, जिसके विरुद्ध गैंगेस्टर/ गुंडा एक्ट, एनडीपीएस तथा आबकारी अधिनियम के लगभग 04 दर्जन अभियोग है पंजीकृत
  • गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट का अभियोग भी पंजीकृत है, जिसमें वह जमानत पर चल रहा है। अभियुक्त की बेल कैंसिलेशन के साथ-साथ उसके द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को चिन्हित कर उसके जब्ती करण की कार्रवाई भी की जाएगी :- एसएसपी देहरादून

देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) कोतवाली ऋषिकेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। जिसके अनुपालन में दून पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में दिनांक 5 जनवरी 2024 को ऋषिकेश पुलिस के द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध की गई कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर गली नंबर 21 चंद्रभागा में एक व्यक्ति के कब्जे से 13 पेटी अंग्रेजी शराब व 13 पेटी देशी शराब सहित कुल 26 पेटी अवैध शराब बरामद की गई, अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त कोतवाली ऋषिकेश का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी एनडीपीएस तथा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कई अभियोग पंजीकृत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *