30’ है केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की डेडलाइन,सीएस उत्पल ने पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर की समीक्षा

spiritual culture of doors opening of kedarnath dham

D.NEWS DEHRADUN: मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और विभागीय अफसरों को 30 अक्तूबर तक निर्माण कार्यों के डेडलाइन दी। बुधवार सुबह साढ़े आठ मुख्य सचिव अफसरों के साथ केदारनाथ पहुंचे और निर्माण कार्यों के जायजा लिया।  उन्होंने दिव्यशिला के पीछे चबूतरे की तरह भव्यता देने और स्थानीय पत्थर और शेष खाली स्थानों पर घास लगाने के निर्देश दिए। सरस्वती नदी के घाट निर्माण में देरी पर नाराजगी जताई और इसे तेजी लाने को कहा। मुख्य सचिव ने मॉडल के रूप में बन रहे दो घरों को भी 30 अक्तूबर तक तैयार करने के निर्देश दिए। उन्हें बताया गया कि गुफा में अभी तक दो ही यात्रियों ने साधना की। उन्होंने यात्रियों को गुफा में ध्यान और साधना के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने अफसरों से कहा कि हो सकता है कि कपाट बंद होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ दर्शन के लिए पहुंचे, लिहाजा अफसर इसी तैयारियों के हिसाब से काम करें। धाम में 50 दुकानें बनकर तैयार हो गई हैंष। मौके पर पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर, डीएम मंगेश घिल्डियाल,एसडीएम गोपाल सिंह चौहान, एसआई बिपिन चन्द्र पाठक, बीकेटीसी के राजकुमार नौटियाल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *