देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) शूटिंग चैम्पीयन्शिप में खिलाड़ियों ने सधे असाधारण स्कोर आगामी नेशनल में बच्चों को और बेहतर करने में होगा सहायक 5वी बुल्सआई ओपन शूटिंग चैंपिनशिप 2022 में लगभग 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया अयोध्या, पंजाब बरनाला, हिमाचल, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ, उत्तराखंड से भाग लिया
चैंपियंस ऑफ चैंपियन कैटेगरी में श्रद्धा तोमर ने 5000 नकद पुरस्कार जीता व राइफल वर्ग में अंजलि ने 5000 का नकद पुरस्कार जीता। प्रतियोगिता के बेस्ट शूटर मेल यशवर्धन सिंह पुंडीर बने बेस्ट शूटर फीमेल श्रद्धा तोमर रही ओवरऑल बुल्सआई रनिंग ट्रॉफी विंटेज हॉल गर्ल्स स्कूल ने अपने नाम की प्रतियोगिता में बुल्सआई शूटिंग एकेडमी द्वितीय स्थान पर रही सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी तीसरे स्थान पर रहा। यशवर्धन सिंह पुंडीर नया एयर पिस्टल में 582 स्कोर मार स्वर्ण पदक जीता व एयर राइफल स्पर्धा में अंजली बार्थवाल ने स्वर्ण पदक जीता, एयर राइफल अनार कैटेगरी में टैस्मिया ने 382 मार स्वर्ण पदक जीता एयर पिस्टल आईएसएसएफ कैटेगरी में महिला वर्ग में योगिता ने 567 मार्ग स्वर्ण जीता
पदक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में श्री मनु गौर सदस्य समान नागरिक संहिता उत्तराखंड सरकार व मुख्य अतिथि जोगिंदर सिंह पुंडीर अध्यक्ष किसान मोर्चा भारतीय जनता पार्टी रहे इन्होंने खिलाड़ियों को मार्गदर्शन करते हुए उत्साहवर्धन किया इस अवसर पर श्री रवि देव आनंद जी विशाल जिंदल जी श्री नंदकिशोर जी गुरदीप कौर जी उपस्थित रहे एकेडमी के संस्थापक अरुण सिंह जो भारतीय पैरा जूनियर टीम के नेशनल कोच है ने बताया इस प्रतियोगिता में कई खिलाड़ियों ने असाधारण स्कोर जो आगामी नेशनल में बच्चों को और बेहतर करने में उपयोग करेंगे सहायक साबित होगा।