देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) श्री ऋषि आश्रम मंदिर खुडबुडा मोहल्ला देहरादून मैं 63 वे वार्षिक उत्सव के पावन पर्व पर पूज्य महंत परम श्रद्धेय विद्या चेतन जी महाराज के पावन सानिध्य में पवित्र भागवत कथा के छटे दिन पूज्य व्यास जी ने कथा की अमृत वर्षा की
रुक्मणी विवाह
पूज्य व्यास बजरंगी जी महाराज ने आज रुक्मणी विवाह का प्रसंग सुनाकर सभी को आनंदमई कर दिया आओ मेरी सखी मुझे मेहंदी लगा दो
जब यह भजन गाया तो श्रद्धालु अपने अपने स्थानों पर खड़े होकर झूमने लगे इसके पश्चात उन्होंने कन्हैया जी द्वारा रुकमणी हरण का प्रसन्न विस्तार से सुनाएं
अपने माता पिता का करें सम्मान
व्यासजी ने कहा की भागवत सुनने का फल तभी मिलता है जब हम अपने माता पिता गुरु के साथ ही बड़ों का सम्मान करें आदर करें उनकी आज्ञा का पालन करें साथ ही मातृशक्ति का भी सम्मान करें प्रभु भी तभी प्रसन्न होते हैं और मनचाहा वर देते हैं इस कलयुग में माता-पिता के रूप में प्रभु साक्षात दर्शन देते हैं
प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने का दिलाया संकल्प
कथा के अंत में सभी श्रद्धालुओं से उन्होंने प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने का संकल्प दिलाया साथ ही पर्यावरण सुरक्षा के प्रति भी जागरूक किया कि एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए
कथा में सर्वश्री पंडित श्री श्रवण तिवारी, महेश चंद्र गुप्ता रामनिवास गुप्ता, यश गर्ग, दिनेश गोयल, बालेश कुमार गुप्ता, सत्यप्रकाश गोयल मनमोहन शर्मा, सोहन लाल गर्ग दयाल चंद गुप्ता सोहनलाल गर्ग आदि महिलाओं में श्रीमती सुमन गर्ग ,विमला गॉड ममता अग्रवाल कंचन आनंद श्वेता गोयल बीना अग्रवाल निशा शर्मा शिखा अग्रवाल सविता अग्रवाल क्षमा मित्तल रुचि गुप्ता बीना गुप्ता नीलम गुप्ता उपस्थित रहे
समस्त पत्रकार बंधु कल दोपहर 3:00 बजे सादर आमंत्रित हैं
संजय गर्ग मीडिया प्रभारी