BJP के महानगर अध्यक्ष ने केंद्रीय राज्य मंत्री से की मुलाकात


देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी के नेतृत्व में महानगर के सभी पदाधिकारीयों ने केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्रीमान अजय भट्ट जी से शिष्टाचार भेंट की एवं माननीय मंत्री जी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त कर स्वागत किया। महानगर अध्यक्ष नें कहा कि पूर्व में आपका अर्शिवाद एवं मार्गदर्शन महानगर को मिलता रहा है आगे भी ऐसी ही अपेक्षा के साथ हम काम करेंगे। माननीय मंत्री जी नें सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को शुभकामनाऐं एवं बधाई देते हुए कहा की यदि आप महानगर में पार्टी कार्यक्रम करेंगे तो उसका संदेश पूरे प्रदेश को जाता है। पहले भी महानगर से सभी कार्यकर्ताओं नें बहुत अच्छा कार्य किया आगे आप सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं से अपेक्षा है कि आगामी नगर निगम चुनाव एवं 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत का पर्चम लहराएगें।
इस कार्यक्रम में महानगर के उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह ढिल्लों, श्री रतन सिंह चौहान, श्री संतोष सेमवाल, डॉ बबीता सहोत्रा, श्रीमती संध्या थापा, महानगर महामंत्री श्री बिजेन्द्र थपलियाल, श्री सुरेन्द्र राणा, महानगर मंत्री श्री राजेश काम्बोज, श्री देवेन्द्र पाल मोन्टी, श्री संदीप मुखर्जी, श्री विमल उनियाल, महानगर कोषाध्यक्ष श्री मोहित शर्मा, महानगर कार्यालय मंत्री श्री विनोद शर्मा एवं महानगर मीडिया प्रभारी श्री उमा नरेश तिवारी जी, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *