FRI में संविदा कर्मचारियों को कई महीनों से वेतन नहीं, वेतन 15 दिनों के अंदर करने का दिया आश्वासन


देहरादून, (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) ने FRI में संविदा कर्मचारियों को कई महीनों से वेतन नहीं देने पर FRI प्रशासन से वेतन शीघ्र जारी करने की मांग कि ।
सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज ने बताया कि FRI में संविदा कर्मचारियों को पिछले तीन से चार महीनों के वेतन नही दिया गया है उन्होंने इस संदर्भ में FRI के रजिस्ट्रार श्री थॉमस से भी वार्ता की किंतु उनके आश्वासन के पश्चात भी कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नही किया गया है ।उन्हीने बताया कि वेतन न मिलने से कर्मचारियों के समक्ष आर्थिक संकट आ गया है जिससे वे भुखमरी में कगार पर आ गए है ।
उन्होंने आरोप लगाया कि FRI के कुछ विभागों में तो वेतन दिया गया है किंतु सीटू से जुड़े कर्मचारियों को पिछले 3 से 4 महीनों के वेतन नही दिया गया है। जबकि वेतन भुगतान अधिनियम के तहत महा की 7 तारीख तक वेतन दिए जाने का प्रवधान है जिसका FRI द्वारा घोर उल्लंघन बार -बार किया जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत उप मुख्य श्रमायुक्त (केंद्रीय) के यहाँ भी की गई है जिस पर FRI प्रशासन को आज दिनांक 5 दिसम्बर 2022 को तलब किया गया जिस पर कार्यवाहक कुलसचिव विजया आत्रे ने सभी कर्मचारियों का रुके हुए वेतन का भुगतान 15 दिनों के भीतर करने का आश्वासन सहायक श्रमायुक्त (केंद्रीय) को दिया ।
लेखराज ने 2021 से लागू महंगाई भत्ता का एरियर सहित वेतन के साथ भुगतान करने का मामला भी उठाया जिस पर कुलसचिव द्वारा एक आदेश सहायक श्रमायुक्त को दिया जिसमें वेतन के साथ महंगाई भत्ते के एरियर का भुगतान करने का आदेश दे दिया है ।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि FRI प्रशासन का रवैयानही बदलता है और मजदूरों का शोषण बंद नही किया जाता है तो सीटू , FRI प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *