KPG Music द्वारा “बाप-बाप ही होता है” फ़िल्म की शूटिंग हुई पूरी

देहरादून, (देवभूमि जंसवाद न्यूज़) केपीजी म्यूजिक के बैनर तलेआज हमने गज़िआबाद के सिहानी गांव में एक फिल्म जिसका टाइटल बाप बाप ही होता है की शूटिंग हुई। इस फिल्म के निर्माता व निर्देशक देव कुमार निगम ने बताया है की यह फिल्म आज के परिवेश (माहौल) को देखते हुआ बनाई आज हमारे समाज मे हर घर मे मा बाप की बहुत बुरी दुर्दशा होती है। आज की मॉडर्न बहु अपने मा बाप की तो बुराई सुनती नहीं है। ओर सास ससुर को कोई सम्मान करती नहीं है इस फिल्म मे हर घर की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म की कहानी मे एक मा बाप की दो लड़के थे परिवार सब खुशी खुशी अपना जीवन यापन कर रहा था । एक दिन अचानक मा का स्वर्गवास हो गया ओर घर मे रोटी बनने वाला कोई ना था बाप ने दोनो लड़के की सादी का दी ओर कुछ समय तो ठीक चला ओर दोनो बहु ने मिलकर अपने ससुर से मकान को अपने नाम करवाने उके लिए जोर दिया जिस करण से ससुर को रोटी भी समय पर नहीं दी जाति थी। घर का बटवारा भी हो गया । इस फिल्म मे मुख्य भूमिका मे विकास राजपूत राहुल त्यागी मुकेश शर्मा पीहू पाल व कहकसा बेग़म ने कम किया है इस फिल्म के निर्माता व निर्देशक देव कुमार निगम है । इस फिल्म की कहानी को मुकेश शर्मा ने एक सूत्र मे बाधा है। ओर हमारा सिहानी गाव के देवेंद्र शर्मा जी ने इस् फिल्म् को पूरा करने मे अपना सहयोग दिया है। कैमरा आनंद कुमार ने फिल्म का चित्रांकन बहुत हि खूबसूरत तरीके से किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *