संविधान दिवस पर अभियोजन विभाग का कार्यक्रम: सीएम धामी ने दिलाई शपथ

देहरादून। देहरादून में बीते कल संविधान दिवस के अवसर पर अभियोजन विभाग उत्तराखंड ने पुलिस लाइन देहरादून स्थित सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा विशिष्ट अतिथि सचिव गृह शैलेश बगौली, डीजीपी दीपम सेठ, निदेशक अभियोजन ए.पी. अंशुमन और विधायक विनोद चमोली उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा दीप प्रज्वलन और संविधान दिवस की शपथ दिलाकर किया गया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए आपराधिक कानूनों के माध्यम से न्याय प्रणाली को अधिक प्रभावी, सरल और जनहितकारी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं। इसी दौरान उत्तराखंड अभियोजन पत्रिका का विमोचन भी किया गया। द्वितीय सत्र में उपनिवेशकालीन कानून, नए कानूनों में हुए बदलाव, साइबर अपराध, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, नकली दवाओं के कारोबार पर चर्चा और वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें विधि अधिकारियों, ड्रग कंट्रोलर व विभिन्न विशेषज्ञों ने भाग लिया। वहीं तीसरे सत्र में मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश पी.एस. खिमाल रहे, जिन्होंने वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के उपरांत तालतरंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें उत्तराखंड की पारंपरिक कुमाऊनी-गढ़वाली गीतों व नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर जिला जज, जिलाधिकारी, एसएसपी देहरादून सहित अनेक न्यायिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी, अधिवक्ता, छात्र-छात्राएं और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *