स्वर्गीय विमल वेलफेयर सोसायटी द्वारा किया वृक्षारोपण का कार्यक्रम

D.J.S News Dehradun : जहा एक तरफ पेड़ो को विकास के नाम पर काटा जा रहा वही एक संस्था ऐसी भी जो वृक्षारोपण कर अपना धर्म निभा रही है। स्वर्गीय विमल वेलफेयर सोसायटी द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसकी शुरुआत हमने 20 पेड़ लगाकर कि हमारा जो हमारा मिशन है व अगस्त तक एक हजार पेड़ लगाने का
अभी हमने 20 पेड़ गौतम कुंड मंदिर चंद्रबनी मैं लगाकर शुरुआत की है वैसे वहां बहुत सारे जंगल है लेकिन वहां पर इतनी तेजी से आबादी बढ़ती जा रही है कि वहां पर पेड़ का कटाव होता जा रहा है तो उसके लिए हमने एक मुहीम छेड़ी है और हमसे जितना होगा उतना पर्यावरण को बचाएंगेl
हमें ऑक्सीजन की जरूरत है तो मैं और मेरे साथी बस यही कहना चाहते हैं कि हमारा साथ दें और जितना हो सके वातावरण को स्वच्छ रखें साफ रखें और अपने आसपास जहां जगह दिखे वहां वृक्ष लगाएं या आप हमसे संपर्क करें 8006091666 हम वहां वृक्ष लगाएंगे
जितना तेजी से गर्मी बढ़ रही है उससे बहुत परेशानी हो रही है और जो कि हमारे जीवन के लिए बहुत ही नुकसानदायक है तो उससे बचने के लिए हमें वृक्ष रोपण करना ही पड़ेगा और इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी l

जो वृक्षम ने लगाए उनकी जिम्मेदारी हमने स्वयं उठाई है रोज सुबह-शाम पानी डालना और उनकी पूरी देखभाल करने का जिम्मेदारी है हमने जो आस पास के लोग हैं उनको दी है तो वह अच्छे से उनको ध्यान रखकर उन्हें बड़ा करेंगे| जिसमें मौजूद अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव और उनके साथी दीपक कुमार कैलाश नेगी संजीव कुमार मयंक गुप्ता गौरव सामंत , प्रशांत धीमान , मोबीन खान ,विक्की कुमार , पवन ,निक्की, और उनके अन्य साथी मौजूद रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *