देहरादून: (देवभूमि जनसंवाद न्यूज़) प्रदेश में फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी के साथ ही मैदानी इलाकों में भी बारिश और कई स्थानों पर कोहरा छाया हुआ है। उत्तरकाशी जिले में सुबह से रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। गंगोत्री धाम, हर्षिल, मुखबा, धराली झाला, सुखी टॉप, दयारा बुग्याल जैसे उच्च हिमालई क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही। खबर लिखे जाने तक बर्फबारी के चलते गंगोत्री नेशनल हाईवे सुखी टॉप के समीप बंद हो गया हैं। उधर, चमोली जिले में भी बीती रात से ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फवारी और निचले इलाकों में बारिश हो रही है। बद्रीनाथ, रुद्रनाथ, हेमकुंड, औली, रूपकुंड, फूलो की घाटी सहित ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी और निचले स्थानों पर बारिश जारी है l बर्फवारी और बारिश से एक बार फिर तापमान में भारी गिरावट आई है।