अदाणी का जागरूकता अभियान

बारां। अदाणी फाउंडेशन, कवाई एवं उपखण्ड प्रशासन, अटरू द्वारा सामूहिक रुप से राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की जागरूकता हेतु चलाए जा रहे कोरोना जागरूकता एवं वन महोत्सव अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 04/07/20 शानिवार को ग्राम पंचायत चरडाना के ग्राम आमली में नरेगा स्थल पर जाकर वहां कार्यरत लगभग 200- 250 मजदूरों व ग्रामीणों के बीच जागरूकता कार्यक्रम कर मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि SDM अटरू द्वारा मजदूरों को कोरोना से बचाव के उपाय के बारे में जागरूकता प्रदान की साथ ही राज्य सरकार एवं जिला व उपखण्ड प्रशासन के निर्देशों की पालना एवं सहयोग करने की अपील की ।
विशिष्ट अतिथि BDO अटरू द्वारा मास्क का प्रयोग, 2 गज की सामाजिक दूरी, बेवजह कही बाहर आने जाने, आयुर्वेदिक काढ़े के प्रयोग, साबुन से कम से कम पांच बार हाथ धोने आदि के माध्यम से जागरुकता प्रदान की ।
अध्यक्षता करते हुये शान्ति ऊर्जा क्लब अध्यक्ष मेडम रूपा चटर्जी द्वारा श्रमिकों को कोरोना से नही डरने एवं बचाव के उपायो का परिवार सहित पालन करने की अपील की ।
साथ ही शांति ऊर्जा क्लब के माध्यम से अदाणी कर्मचारियों की महिलाओं के द्वारा बनाए गये कपड़े के मास्क एवं साबुन का वितरण भी किया गया ।
वन महोत्सव अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत चरडाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर पर जाकर सभी अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया ।
चरडाना सरपंच कृष्णमुरारी द्वारा अंत मे सभी प्रशानिक व अदाणी अधिकारियों व शान्ति ऊर्जा क्लब को ग्रामवासियों को जागरूकता प्रदान करने के लिये धन्यवाद दिया एवं इस जागरूकता अभियान व मास्क वितरण कार्यक्रम हेतु पंचायत एवं गांव का चयन करने पर आभार जताया ।
इस अवसर पर अदाणी फाउंडेशन हेड गोपाल सिंह देवड़ा, शांति ऊर्जा क्लब सदस्य, तहसीलदार अटरू, फाउंडेशन के दीपक मालवीय, जयदीप चारण, पुष्कर सुथार, सेकेट्री, PHC स्टाप, ग्राम पंचायत स्टाप एवं ग्रामीण मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *