कवाई/राजस्थान। अदाणी फाउंडेशन, कवाई के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से आम जन को बचाने के लिए प्लॉट के आस-पास के गांव कवाई, सालपुरा, खेड़ली गद्दियान, दड़ा, निमोदा, में सेनिटाइजर स्प्रे किया गया। अदाणी पॉवर प्लांट के स्टेशन हेड अरिंदम चटर्जी ने बताया कि कोरोना वाइरस महावारी को देखते हुए अदाणी के द्वारा आस-पास के गांवों में सेनिटाइजर स्प्रे किया जा रहा है, एवं साथ ही मेरा आम जन से निवेदन है कि सरकार के आदेशों का पालन करे सभी लोग अपने-अपने घर से अनावश्यक रूप से बाहर निकले से बचे। सी.एस.आर. हैड गोपाल सिंह देवड़ा ने बताया कि वर्तमान में कोरोना वाइरस का संक्रमण जिस प्रकार प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है इसी को मध्यनजर रखते हुए अदाणी के द्वारा आस पास के गाँवो के लिए सेनिटाइजर स्प्रे करने का अभियान शुरू किया है, जिससे इस महावारी के संक्रमण को रोका जा सकेगा। अदाणी द्वारा किये गए इस सेनिटाइजर स्प्रे में अदाणी के सैफ्टी एवं केमेस्ट्री विभाग का पूर्ण योगदान रहा साथ ही ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत कवाई एवं दड़ा के सरपंचों का सराहनीय योगदान रहा। ग्राम पंचायत कवाई के सरपंच चम्पा लाल जी ने बताया कि अदाणी द्वारा जो सेनिटाइजर स्प्रे किया गया है, उसके दिए हम अदाणी को धन्यवाद देते है साथ ही ग्राम वासियो से अनुरोध करते है कि सभी अपने अपने घर मे ही रहे अनावश्यक घर से बाहर नही निकले। ग्राम पंचायत दड़ा के सरपंच अजय सिंह चौधरी ने बताया कि हमारे अनुरोध पर अदाणी के द्वारा जो सेनिटाइजर स्प्रे किया गया है उसके लिए अदाणी का आभार व्यक्त करते है साथ ही आम जन से निवेदन है कि, सरकार के आदेशों का पालन करे, साथ ही अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन या हेंड वाश से थोते रहे, जिससे हम इस कोरोना जैसी महावारी से बच सके।