एयर कंडीशनर तथा एयर कूलर लॉन्च कर नई उत्पाद श्रेणी में प्रवेश किया

मेरठ . लिवप्योर में हम शुद्ध जल और शुद्ध वायु प्रदान कर प्रत्येक भारतीय को स्वस्थ बनाने का प्रयास करते हैं। विगत कुछ वर्षों में हमने नवीनतम नवोन्मेष स्टाइलिज्ड उत्पादों और क्षमतावान सेवा अवसंरचना की पेशकश कर खुद को सबसे विश्वसनीय वाटर और एयर प्यूरिफाइंग ब्राण्ड के तौर पर स्थापित किया है।

जैसा कि हम सभी जानते हैं दुनिया स्मार्टफोन, स्मार्ट होम, स्मार्ट किचन और स्मार्ट बाथरूम्स की तरफ बढ़ रही है। कुल मिलाकर स्मार्ट रहन.सहन। इसलिये लिवप्योर ने भी स्मार्ट गेम खेलने का फैसला किया है। और हमने भारत के पहले वास्तव में स्मार्ट एयर कंडीशनर्स और एयर कूलर्स लॉन्च किये हैं, जोकि हेका टेक्नोलॉजी से पावर्ड हैं।

अपने व्यवसाय का विस्तार करने के विचार से इस ब्राण्ड ने आज डीलर मीट का आयोजन कियाए जिसमें मेसर्स चौधरी असोसिएट्स को मेरठ (यूपी) के लिये अपना वितरक घोषित किया।

लिवप्योर स्मार्ट कूलर अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग कर 4500 सीएमएच की सर्वश्रेष्ठ श्रेणी वाली एयर डीलिवरी और 11 मीटर का एयर थ्रो देता है, ताकि तीव्रतम कूलिंग हो और बड़े क्षेत्रों को कवर किया जा सके। यह कमरे के तापमान और आर्द्रता पर लगातार नजर रखता है और जरूरत होने पर ही सर्कुलेशन पंप को एक्टिवेट करता हैए ताकि कूलिंग देते समय पानी का इष्टतम उपयोग हो। यह 20 प्रतिशत तक पानी बचाता है। लिवप्योर स्मार्ट कूलर इन वैरियेन्ट्स में आता है. ब्रीजियो सीरीज, ब्रियो सीरीज, सेन्सी कूल और चिल सीरीज और इसका मूल्य 12,990 रू से शुरू होता है।

हेका से शक्ति प्राप्त करने वाला लिवप्योर स्मार्ट एसी वाई.फाई के साथ काम करता है, ताकि यूजर पैटर्न को समझ सके और बाहर के मौसम पर हर घंटे रियल टाइम इनपुट लेता है, ताकि व्यक्तिपरक रूप से आराम दे सके और कम्प्रेसर के इष्टतम उपयोग से बिजली के बिल में 40 प्रतिशत तक की बचत करता है। उपभोक्ता एक सरल और संवादपरक मोबाइल एप के माध्यम से अपने मोबाइल को रिमोट बना सकते हैं और कहीं से भी एसी तक पहुँच सकते हैं। अमेज़न एलेक्सा के साथ अनुकूल जोड़ी बनने से यूजर एसी को वॉयस कमांड से चला सकता है। लिवप्योर स्मार्ट एसी का एक अन्य बेहतरीन फीचर है जियो फेन्स आधारित ऑटोमैशनए ताकि यूजर घर पहुँचने से पहले एसी को ऑटोमैटिक तरीके से स्विच ऑन कर सके (पूर्व निर्धारित दूरी से) और दूर होने पर एसी को स्विच ऑफ कर सके। इसमें हेका की आई.डायग्नोसिस क्षमता है, जो गलती या सर्विस की जरूरत का पता लगा लेती है और सर्विस टीम को ऑटोमैटिक तरीके से अलर्ट कर देती है। यूजर पूर्वसक्रिय सर्विस के लिये मोबाइल एप के जरिये अपनी सुविधा के अनुसार सर्विस शेड्यूल भी सेट कर सकता है। यह उत्पाद भिन्न मूल्य सीमाओं में उपलब्ध है, जिनकी शुरूआत 34,990 रू में 1.5 टन 3 स्टार स्मार्ट विंडो एसी, 59,990 रू में 1.5 टन 3 स्टार स्मार्ट इनवर्टर स्प्लिट एसी और 69ए990 रूण् में 1ण्5 टन 5 स्टार स्मार्ट इनवर्टर स्प्लिट एसी के तौर पर होती है।

दोनों उत्पादों में पेटेन्टेड ईजीएपीए TM फिल्टर है, जो एक्टिवैटेड कार्बन से बना है और पराग, धूल, धुंए, अमोनिया और ओज़ोन को हटाता है और फफूंद, बैक्टीरिया, वाइरस तथा मोल्ड को मारता भी है, जिनसे एलर्जी होती है, ताकि हवा सांस लेने के लिये स्वस्थ और शुद्ध हो। ईजीएपीए फिल्टर ऐसी हवा को शुद्ध करने में भी मदद करता हैए जिसमें विषैली वायु, गंदी वायु और बीमार करने वाली वायु होती है।

इन उत्पादों के लॉन्च पर लिवप्योर के संस्थापक एवं मेंटॉर, एसएआर ग्रुप श्री राकेश मल्होत्रा ने कहा , ” स्मार्ट एयर कूलर्स और स्मार्ट एयर कंडीशनर्स में हमारे प्रवेश का कारण यह है कि वर्तमान में बाजार में जो बिक रहा है, वह उपभोक्ताओं को कुछ भी अर्थपूर्ण पेशकश नहीं कर रहा है और हम अपनी अनूठी अप्रोच से इसमें बदलाव लाने की उम्मीद करते हैं। हम जन बाजार पर लक्ष्य् नहीं साध रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, ” यह कदम संपूर्ण स्मार्ट होम समाधानों की पेशकश की कंपनी की आकांक्षा के अनुसार है। हम विवेकशील उपभोक्ताओं के लिये इस वर्ष आगे चलकर अपने स्मार्ट होम प्लेटफॉर्म में और सेवाएं तथा उपकरण जोड़ते रहेंगे।”

लिवप्योर लगातार विकास कर रहा है और वर्तमान में इसके पास 400 सर्विस सेंटर, 800 सेवा कर्मचारी और 500 से अधिक वितरक हैं। लिवप्योर की 14000 से अधिक आउटलेट्स 22 राज्यों में फैले हुए हैं।

लिवप्योर के विषय में.
लिवप्योर प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना वर्ष 2012 में भारत में हुई थी और एक छोटी सी अवधि में लिवप्योर जल शुद्धिकरण उद्योग की मजबूत कंपनी के रूप में उभरा और हाल ही में इसे ” भारत के सर्वाधिक आकर्षक प्यू रिफिकेशन ब्राण्ड ” के तौर पर पुरस्कृत हुआ। लिवप्योर सबसे तेजी से बढ़ती वाटर प्यूारिफिकेशन कंपनी है और आईओटी वाले स्मार्ट वाटर प्यू रिफायर्स की आपूर्ति पर केन्द्रित है। लिवप्योर ने भारत का पहला इंटेलिजेंट टच टेक्नोलॉजी एवं स्मार्ट आरओ आधारित वाटर प्यूूरिफायर लॉन्च कर इस उद्योग का परिदृश्य ही बदल दिया। लिवप्योर के ब्राण्ड एम्बेसेडर हैं क्रिकेट सम्राट श्री सचिन तेंदुलकर , क्योंकि स्थायित्व, गुणवत्ता, विश्वसनीयता और प्रदर्शन जैसे इस ब्राण्ड के गुण उनसे मेल खाते हैं।
वेबसाइट लिंक https://www.livpure.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *