नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर को सरकार के ऐतिहासिक फैसले के बाद देशभर में जश्न का माहौल है। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाएंगे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे। साथ ही साथ अन्य वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों के साथ जमीनी हालात की समीक्षा करेंगे। इसके अतिरिक्त केंद्र ने जम्मू-कश्मीर से संबंधित फैसलों के बाद राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से सुरक्षाबलों को अधिकतम सतर्कता पर रखने के लिये कहा है।
केंद्र ने राज्यों को निर्देश दिया कि किसी अप्रिय घटना को रोकने या शांति भंग की आशंका के मद्देनजर जम्मू कश्मीर के निवासियों और वहां के छात्रों का विशेष ध्यान रखा। गौरतलब है कि