नई दिल्ली। हरियाणा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद अब भाजपा सरकार बनाने के जुगत में जुटी हुई है। ऐसे में भाजपा सांसद विजय गोयल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा ने गोपाल कांडा को न ही टिकट दिया है और न ही उनसे समर्थन मांगा है। जबकि मीडिया में खबरें चल रही हैं कि चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीती रात कांडा से मुलाकात की थी। आपको बता दें कि गोपाल कांडा द्वारा समर्थन की बात करने पर भाजपा के भीतर ही अब विरोध के सुर उठने लगे हैं। वरिष्ठ नेता उमा भारती ने ट्वीट करके पार्टी को नैतिक मूल्य याद दिलाए है। उमा भारती ने ट्विटर पर लिखा कि मुझे जानकारी मिली है कि गोपाल कांडा नाम के एक निर्दलीय विधायक का समर्थन भी हमें मिल सकता है। इसी पर मुझे कुछ कहना है। अगर गोपाल कांडा वही व्यक्ति है जिसकी वजह से एक लड़की ने आत्महत्या की थी और उसकी मां ने भी न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है और यह व्यक्ति जमानत पर बाहर है।