बांदा. योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के चाहे लाख दावे कर रही हो, लेकिन हकीकत में ये दावे खोखले साबित हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि चित्रकूट जिले के मऊ थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ चार दिन पहले हुए कथित सामूहिक बलात्कार का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जिस परे मऊ थाना प्रभारी अरुण पाठक ने बताया कि “सोशल मीडिया पर सामूहिक बलात्कार का एक वीडियो वायरल हो रहा है. मामले के छह आरोपियों में से चार की वीडियो के आधार पर पहचान हो चुकी है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर विक्की गर्ग, कुलदीप, डीजे और कारतूस के अलावा दो अज्ञात नकाबपोश युवकों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार, लूटपात और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है.” इसके अलावा उन्होंने बताया कि 24 साल की एक महिला अपने जीजा के साथ रिश्तेदारी में जा रही थी, तभी रास्ते में छह युवकों ने हथियार दिखाकर उन्हें रोक लिया. जिसके बाद वह लूटपाट करने लगे, लेकिन जब उन्होंने लूटपाट का विरोध किया तो आरोपियों ने जीजा को पेड़ से बांध दिया और महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया.
वहीं, थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता को चिकित्सीय जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है. वहीं, पीड़ित महिला का दावा है कि उसने घटना के ही दिन मऊ थाना पहुंच कर मौखिक तौर पर पूरी जानकारी पुलिस को दी थी, लेकिन उसे डांट कर भगा दिया गया था. फिलहाल, महिला का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद वह खुद पुलिस अधीक्षक से मिली, तब मुकदमा दर्ज किया गया. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.