झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में मतदान के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित कराने आए जवान पर एक आदिवासी महिला के साथ रेप का आरोप लगा है. पीड़िता ने कहा है कि आरोपी जवान ने गांव के ही एक शख्स के साथ मिलकर उसके साथ रेप किया है. पश्चिमी सिंहभूम में आज कड़ी सुरक्षा के बीच में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में मतदान के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित कराने आए जवान पर एक आदिवासी महिला के साथ रेप का आरोप लगा है. पीड़िता ने कहा कि आरोपी जवान ने गांव के ही एक शख्स के साथ मिलकर उसके साथ रेप किया है. पश्चिमी सिंहभूम में आज कड़ी सुरक्षा के बीच में मतदान हो रहा है. ये शर्मनाक घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ थाना क्षेत्र का है. यहां आज हो रहे दूसरे चरण के मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए आए जवान ने एक आदिवासी महिला के साथ घर में घुसकर रेप किया. आरोपी ने महिला को मारा और उसके जिस्म को दांत से काट डाला. आरोपी जवान ने इस घटना को गांव के ही एक शख्स के साथ मिलकर अंजाम दिया. इस घटना के बाद आरोपी जवान और दूसरे शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. झारखंड की ये घटना बुधवार रात 11 बजे की है. आरोपी जवान राजेंद्र सिंह मीणा और गांव का ही एक युवक कुलवंत महतो शराब पीकर पीड़ित आदिवासी महिला के घर में जबरन घुस गए. उसके बाद महिला का मुंह दबाकर उसे पास की झाड़ी में ले गए. इसके बाद दोनों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया. जब उसने विरोध किया तो दोनों ने महिला की पिटाई की. पिटाई से महिला का मुंह सूज गया है.